Saturday 28 April 2018

018 - हमें अपनी करनी का फल क्यों नहीं माँगना चाहिए ?



एक साधु एक शिला (यानी पत्थर) पर बैठा तपस्या कर रहा था। उस साधू ने उस एक पत्थर पर 100 साल तपस्या की। एक दिन जब साधु तपस्या मे बैठा था तब आकाशवाणी हुई की हे साधु हम खुश हैं, मांगो क्या

Thursday 19 April 2018

017 - सतगुरु अपना उत्तराधिकारी कैसे चुनते है ?


जब तीसरे गुरु, गुरु अमरदास जी ने अपना उत्तराधिकारी चुनने का मन बनाया तो उनके शिष्यों में से बहुत-से ऐसे थे जिन्हें विश्वास था कि शायद गुरु साहिब उन पर दया करके उन्हें अपना उत्तराधिकारी नियुक्त कर दें। पर जैसा कि आम तौर पर ऐसी स्थिति में होता है, गुरु साहिब ने सबको इम्तिहान की कसौटी पर रख दिया।

Friday 13 April 2018

016 - गुरु और भगवान में क्या अंतर है


एक आदमी के घर भगवान और गुरु दोनो पहुंच गये। वह बाहर आया और चरणों में गिरने लगा। वह भगवान के चरणों में गिरा तो भगवान बोले– रुको रुको पहले गुरु के चरणों में जाओ। वह दौड़ कर गुरु के चरणों में गया।

Friday 6 April 2018

015 - हमे कोन से महात्मा के दर्शन करने चाहिए ?

    एक बार का ज़िक्र है, एक महात्मा ने कुछ भजन-बन्दगी की। एक दिन भजन-बंदगी के बाद उसने घोषणा की कि जो मेरे दर्शन करेगा वह सीधा स्वर्ग जायेगा। वह पालकी में बैठकर जा रहा था और स्वर्ग के इच्छुक बेशुमार

Sunday 1 April 2018

014 - सतगुरु और परमात्मा में क्या फ़र्क है ?


सतगुरु  की  महिमा लग्गियाँ ने मौजां !  सदा लाई रक्खीं सोहनेयाँ !! चंगे हां या मंदे हां  निभाई रक्खीं सोहनेयाँ !!

सतगुरु और परमात्मा एक ही है । गुरु परमेश्वर एको जान ।

नानक जी ने कितने साफ़ और सुन्दर लफ्जो में फ़रमाया की सतगुरु और परमात्मा एक ही है दोनों में कोई फर्क नही हैं। साथ में ये भी बताया की गुरु कौन सा ? दुनिया में बहुत सारे गुरुओं की भरमार हैं। बचपन में माँ बाप विद्यालय में शिक्षक और भी दुनिया में और भी 

Popular Posts